patna:-उच्च शिक्षा विभाग में अधिकार को लेकर राजभवन और शिक्षा विभाग के बीच टकराव जारी है.महागठबंधन सरकार के कार्यकाल से शुरू हुआ यह टकराव एनडीए सरकार में भी जारी है.उस समय आरजेडी कोटे में शिक्षा विभाग था और केके पाठक अपर मुख्य सचिव.अब एनडीए सरकार मे जेडीयू के पास शिक्षा विभाग है.विवाद के बाद केके पाठक को केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने की अनुमति नीतीश सरकार ने दे दी है,पर उन्होंने अभी बिहार छोड़ा नहीं है.इस बीच राजभवन की आपत्तियों के बावजूद केके पाठक राज्य के सभी विवि के कुलपतियों,प्रतिकुलपतियों ,कुलसचिवों समेत अन्य अधिकारियों की बैठक करने को लेकर आमदा हैं.कुलाधिपति के आदेश पर राज्य के सभी विवि के कुलपति ने 28 फरवरी की शिक्षा विभाग के बैठक का बहिष्कार किया था,जिसके बाद शिक्षा विभाग के इनके खिलाफ केस दर्ज कराया था और वेतन रोक दी थी.
इस बीच शिक्षा विभाग ने फिर से 9 मार्च को उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक बुलाई है जिसमें राज्य के सभी विवि के कुलपतियों के साथ ही अन्य पदाधिकारियों को बुलाया है.यह बैठक एसीएस केके पाठक की अध्यक्षता मे होनी है.वहीं राजभवन ने भी पत्र जारी कर सभी कुलपतियों को बिना कुलाधिपति से अनुमति लिए मुख्यालय नहीं छोड़ने का आदेश जारी कर दिया है.शिक्षा विभाग और राजभवन के अलग अलग आदेश से राज्य सभी विवि के अधिकारी असमंजस में हैं .उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि वे राजभवन या शिक्षा विभाग में से किसका आदेश मानें.क्योंकि दोनों स्थिति में इन पर कार्रवाई तय है.