OTA गया में पासिंग आउट परेड 10 जून को,7 बिहारी समेत 82 कैडेट्स सेना में बनेंगे अधिकारी

Desk
By Desk

Desk-. गया स्थित ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी में पासिंग आउट परेड का आयोजन 10 जून को किया जा रहा है इससे पहले 9 जून को मल्टी डिस्पले एक्टिविटी आयोजित की जाएगी,जिसमें कई तरह के साहसी कार्यक्रम प्रस्तुत होंगे। स्काई डाइविंग और डॉग शो जैसे उत्कृष्ट कार्यक्रम प्रस्तुत होंगे।

वहीं 10 जून को पासिंग आउट परेड और पिपिंग सेरेमनी आयोजित होगी। इस बार लेफ्टिनेंट जनरल अजय कुमार सिंह, एवीएसएम, वाईएसएम, एसएम, वीएसएम, जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, दक्षिणी कमान मुख्य अतिथि होंगे और पासिंग आउट परेड का जायजा लेंगे। पीओपी के दौरन लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल, पीवीसी और कैप्टन विक्रम बत्रा, पीवीसी के भाई भी मौजद होंगे।
इस बार गया से बार एससीओ कोर्स सीरियल 50 के 16 जीसी एवं टीईएस कोर्स 41 के 66 जीसी पास आउट होंगे, जिस्मे मित्र राष्ट्रों के 10 जीसी शामिल हैं। इसमें भूटान के 05, श्रीलंका- 03 और म्यांमार के 02 जीसी शामिल है। इस सत्र में बिहार राज्य से 07 जीसी भारतीय सेना में कमीशन होंगे

 

एक जेंटलमैन कैडेट की ज़िंदगी में पासिंग आउट विशेष महत्त्व रखता है। ये वह अवसर है जब एक जेंटलमैन कैडेट साल भर के कड़ी प्रशिक्षण के बाद भारतीय सेना में ऑफिसर कमीशन होते है।इसलिए
इस पवित्र अवसर को और भव्य और यादगार बनाने के लिए तेरह के कार्यक्रम का आयोजन ओटीए में किया गया है। पूरे पासिंग आउट कोर्स से जुड़े कैडेट्स ने 27 मई को वीर सैनिकों को श्रद्धांजली दी। आर्ट्स एवम फोटोग्राफी क्लब के कैडेट्स ने एक भव्य प्रदर्शनी का आयोजन किया। भारतीय सेना के रीति-रिवाज और परंपराओं के तहत् ओटीए बॉल और डिनर नाइट का योजना हुआ। स्पेशल कमीशन ऑफिसर्स कोर्स के जीसी जो एक जवान से ऑफिसर बनेंगे, उनकी अर्धांगिनीओ के लिए एक ओरिएंटेशन कैडर अयोजित किया गया, जिस में सेना के काई कस्टम्स और परंपराओं के बारे में जानकरी दी गई।

 

बताते चलें कि गया स्थित अकादमी में दो तरह के कैडेट प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं। इसमें एससीओ एवं टीईएस कोर्स है। एससीओ कैडेट सेना के जवान हैं जो चयन प्रक्रियाओं के मध्यम से प्रवेश पाते हैं, जबकी टीईएस कैडेट 10+2 (भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित) में 60 प्रतिशत या अधिक अंक ले कर एवं संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई)- मुख्य परीक्षा पास करने के बाद , सेवा चयन बोर्ड (एसएसबी) की चयन प्रक्रिया में पास होने पर प्रवेश पाते हैं।
अभी तक गया स्थित ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी से कुल 2022 भारतीय कैडेट्स और मित्र राष्ट्रों के 117 कैडेट्स एकेडमी से पास हुए हैं।

Share This Article