Desk – 25 दिसंबर क्रिसमस डे के अवसर पर विश्व भर के चर्च में उत्सव का माहौल है, ईसाई धर्म और लंबी के साथ ही दूसरे धर्म के मानने वाले भी चर्च पहुंचकर ईसा मसीह को को याद करते हुए कैंडल जला रहे हैं, वही बिहार के जहानाबाद में आज के दिन सनातन धर्मावलंबियों ने सुमंगला कार्यक्रम के तहत सामूहिक सुंदरकांड पाठ का आयोजन. इस सुंदर काण्ड के कार्यक्रम के दौरान पूरे इलाके में भक्तिमय माहौल में दिखा, जिसमें जाति और वर्ग भेद से ऊपर उठकर हजारों लोग शामिल हुए.
जहानाबाद के गांधी मैदान में आयोजित शुमंगला कार्यक्रम में 51 सौ लोगों ने एक साथ सुंदरकांड का पाठ किया इसमें हुलासगंज मठ के स्वामी और कई साधु संत भी शरीक हुए. हजारों की संख्या में महिलाएं भी शामिल हुई.गौरतलब हो कि हर वर्ष यहां 25 दिसंबर को सुमंगला कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है.
एक साथ 5100 लोगों ने किया सुंदरकांड का पाठ, तो दिखा अद्भुत दृश्य..
जहानाबाद के गांधी मैदान में हुआ सुमंगला कार्यक्रम
Leave a Comment
Leave a Comment