Desk-बड़ी खबर छत्तीसगढ़ से है..जहां पुलिस नक्सली मुठभेड़ में 11 जवान शहीद हो गए हैं. यह घटना नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले के आदमपुर की है.
मिली जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर दी जिसमें सुरक्षाबलों की गाड़ी उसकी चपेट में आ गई और गाड़ी पर सवार ड्राइवर समेत 11 जवान शहीद हो गए. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैली हुई है .
वहीं इस घटना पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने काफी दुख जताया है. मीडिया से बात करते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि नक्सलियों से लड़ाई अब अंतिम दौर में है इस घटना में शामिल किसी भी नक्सलियों को छोड़ा नहीं जाएगा वहीं एक साथ 11 जवान के शहीद होने पर केंद्रीय गृह अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से बात की है और नक्सलियों के खिलाफ अभियान में हर संभव मदद का भरोसा दिया है.
बताते चलें कि दंतेवाड़ा छत्तीसगढ़ का अति नक्सल प्रभावित इलाका है और इस इलाके में इससे पहले भी नक्सलियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है जिसमें कई जवानों की मौत हो चुकी है नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चल रहा है और छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार समेत कई इलाकों में उनका प्रभाव कम हो रहा है इसके बावजूद नक्सलियों ने फिर से बड़ी घटना को अंजाम दिया है,जिसमे 11 जवान शहीद हो गए हैं.